उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल की "राष्ट्रीय सेवा योजना" इकाई के स्वयं सेवकों ने 'मतदाता जागरूकता अभियान' के अंतर्गत न्यू मार्केट में जागरूकता रैली एवं नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में जानकारी दी गई।
जागरूकता रैली के दौरान सभी स्वयंसेवकों द्वारा नारे, हस्तरचित पोस्टर, डिजिटल पोस्टर का उपयोग कर जागरूकता फैलाई गई एवं 'मतदान' का महत्व भी समझाया गया।
जागरूकता रैली का सफल आयोजन संस्थान के संचालक डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी डॉ. इंदिरा बर्मन के मार्गदर्शन में कैम्पस एंबेसडर सुश्री आयुषी सिन्हा, श्री साहिल श्रीवास्तव एवं अन्य स्वयंसेवकों द्वारा रैली में भाग लेकर किया गया।


