जिले की 9 जनपद पंचायतों के रिक्त सरपंच/पंच पद के लिये होगा उप निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त तथा सरपंच/पंच पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के स्थलों का निर्धारण
![]() |
म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध्द) के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें छिंदवाड़ा जिले की 9 जनपद पंचायतों मोहखेड़, परासिया, तामिया, सौंसर, बिछुआ, अमरवाड़ा, पांढुर्णा, चौरई और जुन्नारदेव में पंच के 177 और सरपंच के 3 रिक्त पद का उप निर्वाचन भी शामिल है । इन जनपद पंचायतों में आगामी 5 जनवरी को मतदान होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती शीतला पटले द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) की नियुक्ति करने के साथ ही पदवार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती पटले ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार जिले में 15 दिसंबर 2022 को प्रात: 10:30 बजे निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा तथा इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा । आगामी 22 दिसंबर तक प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे व 23 दिसंबर को प्रात: 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी और अभ्यर्थी 26 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ले सकेंगे। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा । आवश्यक होने पर आगामी 5 जनवरी को प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर केवल पंच पद के लिये मतगणना होगी। संरपंच, जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद की विकासखंड मुख्यालय पर 9 जनवरी को प्रात: 8 बजे से ई.व्ही.एम.से की जाने वाली मतो की गणना की जायेगी तथा पंच पद की विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना के अंतर्गत 11 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण कर निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जायेगी । इसी प्रकार 9 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से सरपंच व जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतों का सारणीकरण कर निर्वाचन परिणामों की घोषण की जायेगी और जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण किया जायेगा । जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का 10 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से जिला मुख्यालय पर सारणीकरण कर निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जायेगी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती पटले ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ में पंच पद के लिये तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती मीना दशरिया को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्रीमती साधना सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत परासिया में पंच पद के लिये तहसीलदार परासिया श्री महेश अग्रवाल को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्री कैलाश कौल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत तामिया में पंच पद के लिये तहसीलदार तामिया श्री संजय बरैया को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश शुक्ला को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत सौंसर में सरपंच/पंच पद के लिये तहसीलदार सौंसर श्री मनोज चौरसिया को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्रीमती पूर्णिमा भगत को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत बिछुआ में पंच पद के लिये तहसीलदार बिछुआ श्री दिनेश कुमार उईके को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार सुश्री सरिता अहाके को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत अमरवाड़ा में पंच पद के लिये तहसीलदार अमरवाड़ा श्रीमती छवि पंत को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्री सौरभ मरावी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत पांढुर्णां में सरपंच/पंच पद के लिये तहसीलदार पांढुर्णां श्री वीर बहादुरसिंह धुर्वे को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्री भरतलाल बट्टे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत), जनपद पंचायत चौरई में पंच पद के लिये प्रभारी तहसीलदार चौरई श्री कुनाल राउत को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार श्री शशांक मेश्राम को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) तथा जनपद पंचायत जुन्नारदेव में पंच पद के लिये तहसीलदार जुन्नारदेव सुश्री रेखा देशमुख को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) और नायब तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा खंडायत को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त किया गया है । सभी नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) संबंधित नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) के पर्यवेक्षण, निर्देशन व नियंत्रण के अधीन कार्य करेंगे तथा म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करेंगे । उन्होंने सभी संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) को सहयोग करना सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती पटले ने बताया कि जनपद पंचायत मोहखेड़ के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय मोहखेड़, जनपद पंचायत परासिया के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय परासिया, जनपद पंचायत तामिया के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय तामिया, जनपद पंचायत सौंसर के सरपंच/पंच पद के लिये तहसील कार्यालय सौंसर, जनपद पंचायत बिछुआ के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय बिछुआ, जनपद पंचायत अमरवाड़ा के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय अमरवाड़ा, जनपद पंचायत पांढुर्णां के सरपंच/पंच पद के लिये तहसील कार्यालय पांढुर्णां, जनपद पंचायत चौरई के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय चौरई और जनपद पंचायत जुन्नारदेव के पंच पद के लिये तहसील कार्यालय जुन्नारदेव में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।


