राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 210 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से गरीबी रेखा कार्ड और राशन कार्ड बनाने, नक्शा दुरूस्त करने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, शिक्षक की कमी दूर करने, सड़क निर्माण कराने, आवासीय व वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता व अनुग्रह राशि दिलाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम मोहपानीमाल के ग्रामवासियों ने आवागमन के लिये कुंडारैयतवाड़ी के पास टूटी पुलिया के स्थान पर ब्रिज बनाने, ग्राम पंचायत थोटामाल के सरपंच ने सिंचाई के लिये विद्युत पोल लगवाने, ग्राम इकलबिहारी की श्रीमती रूपा कनोजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकान में बिजली कनेक्शन दिलाने, ग्राम पौनार के श्री नामदेव मदनकर ने कृषि भूमि के नदी की बाढ़ में बहने से हुये नुकसान का मुआवजा दिलाने, ग्राम कुंडा के ग्रामवासियों ने शासकीय हाई स्कूल का उन्नयन कर हायर सेकण्डरी करने, छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-25 साबलेवाड़ी के निवासियों ने विद्युत पोल शिफ्टिंग करने व वार्ड क्रमांक-22 के निवासियों ने नाली, रोड, पुलिया व पेयजल की व्यवस्था करने, ग्राम बेलगांव माल के ग्रामवासियों ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण कराने, ग्राम पालाखेड़ के श्री भीमराव बघेल ने रिकॉर्ड दुरूस्त करने, ग्राम बुधवारा के श्री ओमप्रसाद यादव ने गरीबी रेखा का कार्ड बनाने, ग्राम मोढामालखापा की श्रीमती रेवती ने अधिगृहित भूमि की मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम गुजरखेड़ी की श्रीमती भीमा बाई ने स्व-सहायता समूह को उचित मूल्य का अनाज रखने के लिये एक कमरा दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम श्री अतुल सिंह व संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये।


