कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेद्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री नवीन सिंह, नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे, सभी बैंकों के जिला समन्वयक और संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री भंडारे ने बताया कि बैठक में पिछली तिमाही रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसका अनुमोदन कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा किया गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने जिले का सीडी रेशो 40 से अधिक बढ़ाने और अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिये । उन्होंने सभी शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्धारित समय अवधि में लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये । उन्होंने नाबार्ड की वर्ष 2023-2024 की पी.एल.पी.का विमोचन भी किया । बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री नवीन सिंह ने कहा कि एसएलबीसी द्वारा जो डाटा प्रस्तुत किया गया है, उसमें भिन्नता है । उन्होंने डाटा में सुधार करने के निर्देश दिये । बैठक में बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा बोरगांव शाखा के स्थानांतरण और नागपुर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा एलएसआर में बैंक का नाम लिस्टेड करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।


