सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के 2 छात्रावासों और एक आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान आदिवासी कन्या छात्रावास दमुआ की अधीक्षिका श्रीमती मीना तुमड़ाम और आदिवासी बालक छात्रावास दमुआ के अधीक्षक श्री बबलू बानवंशी अनुपस्थित और आदिवासी बालक आश्रम रामपुर के अधीक्षक श्री शिवदान शाह नर्रे उपस्थित पाये गये । आदिवासी बालक छात्रावास दमुआ और आदिवासी बालक आश्रम रामपुर में विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया, साफ-सफाई नहीं पाई गई और भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के साथ ही मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं पाया गया । इन संस्थाओं के अधीक्षकों ने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही और उदासीनता पाये जाने पर तीनों अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर संबंधित मंडल संयोजक के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने या समाधानकारक नहीं होने पर संबंधित के विरूध्द नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।


