कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आगामी 28 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया द्वारा सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, अधीक्षक भू-अभिलेख और नायब तहसीलदारों को निर्देश दिये गये हैं कि निर्धारित बिंदुओं पर 27 दिसंबर की स्थिति में अनिवार्य रूप से अद्यतन जानकारी भेजते हुये निर्धारित तिथि, समय व स्थल पर बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें ।


