नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज शासकीय महाविद्यालय सौंसर में कार्यशाला सह पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यशाला में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तृत में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किये गये कार्यक्रम के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ ही सभी को नशामुक्त संबंधी शपथ दिलवाई गई l कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री संजय भूते व उपाध्यक्ष श्री नारायण वाडोदे, कॉलेज के प्राचार्य श्री डी.के.इंदौरकर, खंड पंचायत अधिकारी श्री घनश्याम डेहरिया, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर अंबेडकर, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री चंद्रशेखर गोहिया, खंड स्तरीय अन्वेषक श्रीमती नौसिन अंजुम, ग्रामीण आदिवासी विकास संस्थान के श्री श्याम राव धवले, कॉलेज के एनएसएस समन्वयक श्री इंद्रपाल राउत, प्राध्यापकगण और विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।
कार्यशाला में समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री गोहिया ने बताया कि शासन के द्वारा नशे की रोकथाम के लिए 3 स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। इसमें नशे की आपूर्ति को रोकने के लिए विभाग द्वारा एनडीपीएस एक्ट, कोटपा एक्ट एवं अन्य सुसंगत नियमों व अधिनियमों के माध्यम से संबंधित विभाग द्वारा अवैध व्यापार को रोका जा रहा हैl नशे की मांग को कम करने के लिए शासन द्वारा लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और नशे से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए शासन द्वारा नशा मुक्ति केंद्र व काउंसलिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है l जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भूते ने विद्यार्थियों से नशा छोड़ने का आह्वान किया और शिक्षा का नशा करने की सलाह दी गई जिससे विद्यार्थी अपने जीवन में प्रगति करेंगे lसेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश-शासकीय महाविद्यालय सौंसर में सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाया और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया


