शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के प्राचार्य डॉ.पी.आर.चन्देलकर ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर के 40 विद्यार्थियों को सिवनी जिले के ग्राम दिघोरी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण में कृषकों की आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण किया गया जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ.नन्दा हल्दे, डॉ.बिन्दु शुक्ला, डॉ.विभा जैन, प्रो.किरण चौकसे और श्री सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की ।


