अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे ने बताया कि सेवा क्षेत्र दृष्टिकोण के अंतर्गत 23 दिसंबर से 4 जनवरी तक जिले के सभी विकासखंडों में संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में जारी वित्तीय वर्ष की व्दितीय विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही बैठकों का आयोजन किया गया है । इसी कड़ी में 28 दिसंबर को शाम 5 बजे से जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में व्दितीय विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया है । उनहोंने सभी बैंकों के विकासखंड समन्वयकों और शाखा प्रबंधकों के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन बैठकों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।


