केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक के प्राचार्य श्री हरिप्रसाद धारकर ने स्वागत भाषण देते हुये संगठन की ऐतिहासिक और गौरवशाली परंपराओं का ज़िक्र किया और कलेक्टर श्रीमती पटले से विद्यालय को हमेशा ही मार्गदर्शन, संरक्षण व सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वर्ष पर्यंत सदनवार प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के पश्चात जैसे ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में चैम्पियनशिप प्राप्त करने वाले टैगोर सदन की घोषणा हुई, विद्यालय प्रांगण विजयी उदघोष से हर्षित हो गया । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा संसद के अंतिम दौर में चयनित हुए विद्यार्थियों से कलेक्टर श्रीमती पटले ने बातचीत की और संसदीय मंत्रालय से प्राप्त पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्राचार्य श्री धारकर, उप प्राचार्य श्री देवेन्द्र कुमार तिवारी, प्रभारी शिक्षक श्री प्रेमकुमार पटले और श्री अतुल गुप्ता के साथ सभी प्रतिभागियों को वितरित किये और आगामी प्रदर्शन के लिए मंगलकामनायें प्रकट कीं। कार्यक्रम में संगठन की नई दिल्ली की आयुक्त सुश्री निधि पाण्डेय से प्राप्त संदेश का वाचन ‘सेवा और समर्पण का यह सफर अनवरत जारी रहेगा’ मंच की गरिमा को आलोकमयी कर गया । संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा और क्रियान्वयन का दायित्व सर्वश्री बिपिन झा, रामकृपाल जंघेला, अनुराधा तिवारी, राजेश मेहरा, हिमांशु जायसवाल, सोनू, आशीष वर्मा, सुनील गावंडे और दौलतराम नागवंशी द्वारा प्रमुखता से निभाया गया ।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक ने अपने पैतृक संगठन का 59वाँ स्थापना दिवस मनाया
December 16, 2022
0
कलेक्टर एवं केन्द्रीय विद्यालय विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती शीतला पटले की उपस्थिति में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक ने आज अपने पैतृक संगठन का 59वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्ष और गौरव के साथ मनाया । स्काउट-गाइड, कब-बुलबुल के सम्मान-स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुचारू श्रंखला, पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों के उत्साह और विद्यालय अनुशासन से अभिभूत कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस अवसर पर सुश्री अश्विनी, तनवी व आराध्या का विशेष उल्लेख करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा आकाशीय सीमाओं को छूने तक की उपलब्धियों को प्राप्त करने की अपेक्षा ज़ाहिर की ।
Tags


