![]() |
सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया व टीआई श्री कुंवर सिंह उईके सहित सड़कों से संबंधित सभी विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में दोपहिया वाहन चालकों के लिये हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता के लिए हेलमेट जागरूकता अभियान एवं सीट बेल्ट के उपयोग के संबंध मे चर्चा करते हुये कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया कि जहां पर सिग्नल लगे हैं, वहां पर जांच अभियान चलाएं। जांच के दौरान सीट बेल्ट लगाने के लिए चार पहिया वाहन चालकों को प्रेरित किया जाए। शहर में आटो के लिए पार्किंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुये कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि आटो पार्किंग के लिए चिन्हित किये गये 13 स्थलों की सूची प्रदाय करें जिससे आटो को पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जा सके।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की विगत दिनों संपन्न हुई बैठक में शामिल एजेंडा बिंदुओं पर की गई कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुये कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी निर्माण एजेन्सियों को निर्देशित किया कि पूर्व बैठक में लिये गये जिन निर्णयों पर कार्यवाही नहीं हो पाई है, उसे पूर्ण कर अगली बैठक से तीन दिवस पूर्व पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। महिला अपराध में संलग्न व्यक्तियों के ड्रायविंग लाईसेंस निलंबित करने के संबंध में चर्चा करते हुये कलेक्टर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात को महिला अपराध में संलग्न व्यक्तियों की सूची आर.टी.ओ. को उपलब्ध कराने और आरटीओ को संबंधित व्यक्ति का लायसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में रिंग रोड रोटरी में प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई और कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिंग रोड की 3 रोटरी में प्रकाश की व्यवस्था आगामी 15 दिवस में करना सुनिश्चित करें एवं उसके 15 दिन बाद शेष दोनों रोटरी पर प्रकाश की व्यवस्था करें।


