![]() |
छिन्दवाड़ा/ 02 दिसंबर 2022/विश्व एड्स दिवस पर ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खज़री की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने गत दिवस एड्स जागरूकता रैली निकाली और एड्स से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेवकों ने एड्स जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया । साथ ही एड्स से बचाव के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर रासेयो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अशोक कुमार मराठा, जिला संगठक डॉ.वाय.के.शर्मा, ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद तिवारी, महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीता स्वामी, रासेयो के स्वयंसेवक और विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।


