खाद्य विभाग की जांच के लिए पहुंचे कनिष्ठ अधिकारी जांच छोड़कर बांटने लगे राशन
राशन घोटालों को लेकर कई बार खबरें कागजी कार्यवाही में ही कर ली जाती है पूर्ति
छिंदवाड़ा/रजाड़ी पीपला सहित गांव में राशन वितरण को लेकर लगातार की जा रही मनमानी ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कई हितग्राहियों को 2 से 3 माह तक का राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया गया है, तो वहीं सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में 15 खेड़ी, मोहगाव, सावगी , रजाड़ी पीपला में अनाज खाद्यान्न राशन वितरण की लापरवाही और अनाज बेचने का आरोप लगाया गया है इतनी भी मामला उस समय सामने आया जब ग्रामीणों को खराब चढ़ा कला के रूप दिया जा रहा था ऐसे में ग्रामीणों के हंगामे के बाद खराब के उत्पादन बंद किया जांच के दौरान अधिकारी ने भंडारित मात्रा दर्शा दी गई राशन वितरण कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ऐसे में राशन दुकानों में होने वाली लगातार धांधली और राशन वितरण और खाद्यान्न अधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए राशन घोटाला चलने की बात कही कि जिस मुद्दे को सच की आँख ने प्रमुखता से प्रकाशित किया अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तब सोमवार को खाद्य विभाग की जांच के दौरान खानापूर्ति के लिए खाद्यान्न विभाग के कनिष्ठ खाद्य अधिकारी रविंद्र कुमरे जांच के लिए पहुंची जो की जाच छोड़कर पीपला में ग्रामीणों को देर रात तक राशन बांटा गया जबकि खाद्य विभाग के अधिकारी रविंद्र कुमरे जांच के लिए पहुंचे थे जांच के दौरान पीयूसी मशीन के अनुसार गोडाउन में लगभग 35 क्विंटल से अधिक अनाज कम पाया गया है जिसकी जानकारी स्पष्ट रूप से खाद्यान्न विभाग के अधिकारी द्वारा नहीं दी गई और बात को टालते नजर आये और आगे की कार्रवाई होने की बात बताई परंतु आज जाच के लिए 3 दिनों से अधिक हो गया पर जाच नहीं हुई , ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पूर्व भी 15 खेड़ी में 35 किवंटल अनाज कम होने की बात हुई थी, जो की गरीबो को अनाज न बाट कर व्यापारियों को बेच चुके अब ग्रामीणों ने अनाज वितरित पर माल बेचने का आरोप लगाया था जिसकी जांच के लिए टीम पहुंची तो थी पर वह भी आज तक खानापूर्ति और कागजों में सीमित हो गई है ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है l खाद्यान्न विभाग के अधिकारी और राशन वितरण के मिलीभगत से काम होता है और यह काम कागजो तक ही खानापूर्ति कर देते हैं, ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि जिला कलेक्टर और उच्चाधिकारियों द्वारा जांच कर की जानी चाहिए यह क्षेत्र की तीन ऐसी दुकानें जो महीनों से राशन घोटाले में लापरवाही बरत रहे जिनमें से 15 खेड़ी सांवगी ,रझाड़ी पीपला हैऔर मोहगाव हैं लापरवाही के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखीl


