 |
|
म प्र जन अभियान परिषद विकासखंड जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कन्हान वनग्राम द्वारा, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियों,स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा मेंटर के द्वारा जिला समन्वयक छिंदवाड़ा श्री पवन सहगल के निर्देशानुसार विकासखंड समन्वयक संजय बामने के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में जल संरक्षण का संदेश सभी उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर एक सौ पचास बोरियों से बोरी बंधान कर के दिया। बोरी बंधान कार्य के पूर्व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कन्हानवनग्राम की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विकासखंड समन्वयक संजय बामने ने कहा कि हमें घर का पानी घर में, गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में, रोकने का प्रयास करना चाहिए। जिससे हमारे आसपास के जल स्रोतों मैं वृद्धि हो सके, ऐसा प्रयास हमें समय-समय पर करना चाहिए जिससे आने वाले समय में हमारे गांव में स्थित पीने के पानी के जल स्रोत का जलस्तर बना रहे, तथा जीव जंतुओं एव पशु पक्षियों, मावेसियो को, वर्तमान समय में सिंचाई करने के लिए जल उपलब्ध हो सके, उन्होंने कहा कि हमारे यहां छोटे-छोटे बोरी बंधानों के माध्यम से भी पानी रोका जा सकता है,और हमारे खेत खलियानओ की सरंचना इससे बहुत ही उत्तम हो सकती है। हमारे पूर्वजों ने पहले से ही इस तरह की संरचनाएं को संजोए कर रखा हुआ है छोटी -छोटी मेड़ों के माध्यम से खेतों में पानी को संरक्षण करने की परंपरा हमारे यहां पहले से ही चली आ रही है। इसी परंपरा को हमें बनाए रखने की जरूरत है हम सब जानते हैं कि गर्मियों के समय में जो जल की कमी होती है, जलस्तर कम हो जाता है, उस का सबसे मुख्य कारण जन जागरूकता की कमी होती है हम सभी लोगों को अपने अपने घरों से निकलने वाले पानी को रोकने के लिए सोखते गड्ढे का निर्माण, हेडपंप के आसपास सोख्ता गड्ढा बनाना चाहिए जिससे भूमिगत जल स्तर बना रहे। उक्त कार्य में वनरक्षक अनिल राठौर,बुनेश राजबैठे, श्याम यदुवंशी धन्नू नागवंशी,सुनील दर्शमा, पतिराम यदुवंशी, नन्दू दर्शमा, मंगलसिंग कुड़ापे आदि सदस्यगण उपस्थित थे।