हर्रई ---सोमवार के दिन कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती कामिनी शाह ने हर्रई और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत समस्या को लेकर ज्ञापन सौपा, श्रीमती शाह ने बताया की हर्रई विकासखंड के ग्राम गरुपठार,पाटलपानी, लोहझिरी, रावलगोंधी और उँचाखेड़ा में आजादी के 75 साल बाद भी बिजली नहीं पहुँची है।कलेक्टर ने आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द वहाँ विद्युत कार्य प्रारंभ हो जाएँगे।


