अंबाडा एवं जन्नारदेव के बीच में हुआ फाइनल मुकाबला
ए टाइप गुड़ी ग्राउंड में था प्रतियोगिता का आयोजन
आयोजन गोरव सिंह ने विजेता उपविजेता को दी बधाई
जुन्नारदेव :-जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में वंदे मातरम स्पोटिंग जुन्नारदेव विजय हुई प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अंबाडा एवं जुन्नारदेव के बीच था जिसमें जुन्नारदेव ने बड़े ही आसानी से यहां मुकाबला जीत लिया उक्त फाइनल मुकाबला गत 18 दिसंबर को गुड़ी के एटाइड ग्राउंड में खेला गया स्टाफ क्लब अंबाडा के आयोजन गौरव सिंह ने फाइनल मैच के विजेता उपविजेता दोनों को बधाई दी !
सनद रहे कि स्टाफ क्लब अंबाडा के सौजन्य से गुड़ी के ए टाइप ग्राउंड में गत जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन था जिसमें जिले के लगभग टीमों ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता के फाइनल में वंदे मातरम स्पोटिंग जुन्नारदेव एवं महाकाल स्पोटिंग अंबाला पहुंची थी जिस का फाइनल 18 दिसंबर को खेला गया |
अतिथियों की उपस्थिति में शुरू हुआ मैच
दोपहर लगभग 1:00 बजे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अरुण यदुवंशी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जावेद अली यादव शिवकुमार राय डॉक्टर मोहित डेहरिया स्मृति यादव कांता अमृवंशी जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो पहले आयोजक गौरव सिंह बाद में समिति के अन्य सदस्य रंजीत सिंह ठाकुर, संदीप यादव, राम डेहरिया, नीलेश तिवारी, तारीख खान, अनुराग दुबे, उमेश शर्मा, आनंद साखरे, सादिक खान आदि ने तभी ने भव्य स्वागत किया ग्राउंड पहुंच खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की |
विजेता उपविजेता को दिया गया पुरस्कार
इस फाइनल मुकाबले में विजई टीम जुन्नारदेव को अतिथि ने ₹11000 की राशि एवं ट्राफी वही उपविजेता अंबाडा को ₹7000 एवं ट्रॉफी सहित दोनों टीम के एंपायर प्रभात विश्वकर्मा,सुधीर तिवारी एवं कामनटेटर आदि को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया आयोजक ने टीम को दी बधाई
कार्यक्रम के सर्वे सर्वा एवं आयोजन गौरव सिंह ने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीम को बधाई दी साथ ही साथ ही इतने दिवस से यह आयोजन चला सभी सहयोगी जनों का हृदय से आभार मान भविष्य में होने वाले खेलों पर सहयोग देने की अपेक्षा की ताकि क्षेत्र में खेल के स्तर में सुधार होता रहे एवं युवाओं में खेल के प्रति रुचि दिखाई देने लगे गौरव सिंह ठाकुर बताया है कि युवाओं में खेल के प्रति रुचि रहे लगन दिखे आगामी 20 जनवरी को ए टाइप ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट जिला स्तरीय रूप में किया क्या जाएगा



