छिन्दवाड़ा/ 19 दिसंबर 2022/ जिला स्तरीय विद्युत शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष एवं म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में वृत्त/जिला स्तरीय विद्युत शिकायत निवारण फोरम द्वारा 20 दिसंबर को प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रशासनिक भवन, खजरी रोड छिन्दवाड़ा में शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। जिले के विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत का निराकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोरम के अंतर्गत विद्युत अधिनियम की धारा 126, 135, 138 व 161 के अंतर्गत पंजीबध्द प्रकरणों पर सुनवाई नहीं की जायेगी ।जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी
और उनके सहायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज
छिन्दवाड़ा/ 19 दिसंबर 2022/म.प्र.जिला योजना समिति अधिनियम 1995 की धारा 3(1) के प्रावधानों के अनुसार छिंदवाड़ा जिले में जिला योजना समिति का गठन किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला योजना समिति की सदस्य सचिव श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिये 12 और नगरीय क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 4 अवधारित की गई है । इन सदस्यों के निर्वाचन के संबंध में पीठासीन अधिकारी और उनके सहायकों के लिये 20 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स एवं सहायक प्राध्यापक शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा डॉ.पी.एन.सनेसर और प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बुर्रीकला जुन्नारदेव श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर को निर्देश दिये हैं कि जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी और उनके सहायकों को निर्धारित तिथि, समय व स्थल पर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें । क्रमांक/


