छिन्दवाड़ा/ 19 दिसंबर 2022/कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस जिले के विकासखण्ड तामिया के ग्राम खापाखुर्द की नंदनी गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गौ-शाला का संचालन नवयुग स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है जिसकी अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी कुड़ापे है। निरीक्षण के दौरान डॉ.रविन्द्र नागले, गौ-शाला के सहायक नोडल अधिकारी श्री एस.पी.परतेती व श्री रतिराम भारती और स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष व समूह के सदस्य गौ-शाला में उपस्थित थे।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार द्वारा निरीक्षण के दौरान स्व-सहायता समूह के सदस्यों से गौ-शाला के संचालन में आ रही कठिनाईयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई और उचित संचालन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। गौ-शाला के निरीक्षण में 70 गौ-वंश पाये गये, पर्याप्त मात्रा में भूसा पाया गया और गौ-शाला के आसपास पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध होने के साथ ही नदी में पानी भी पर्याप्त है । उन्होंने गौ-शाला संचालनकर्ता को गौ-वंश के लिये उपलब्ध जमीन में हरा चारा बरसीम लगाने के निर्देश दिये । उप संचालक डॉ.पक्षवार को स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती कुडापे ने बताया कि गौ-शाला में समूह द्वारा 40 हजार पक्की ईंट बनाई गई है जिसमें से 10 हजार ईंट का विक्रय कर दिया गया है। एक ईंट की कीमत 4 रूपये है। इस प्रकार कुल 40 हजार रूपये की ईंट बिक चुकी है ।


