खबर का असर
जुन्नारदेव ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पालाचौरई से लापता है पटवारी। जब से पालाचौरई का पदभार पटवारी महेंद्र उइके ने संभाला है तब से नहीं ग्राम पंचायत में नजर आए पटवारी जनता हो रही अनेकों कार्य को कराने के लिए परेशान जाति प्रमाण पत्र एवं अनेकों भूमि कार्यों को कराने के लिए हस्ताक्षर एवं शील साइन की जरूरत होती है उसको देखते हुए पटवारी का ना आने से ग्रामीण जन हो रही परेशान हैं व बार-बार ग्रामीण जन काट रहे हैं ग्राम पंचायत पालाचौरई के चक्कर जहां पर पटवारी का ना उपस्थित होना जनता के लिए बन रहा परेशानी का कारण सच की आंखें अखबार न्यूज़ एवं पोर्टल पर खबर को प्रकाशित किया गया था इसके बाद ग्रामपंचायत पाला चौरई में प्रभारी पटवारी महेंद्र उईके का प्रभार लिया गया इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पत्रकार सच की आंखें के रिपोर्टर को धन्यवाद दिया गया एवं प्रशंसा की गई


