![]() |
जहां ग्रामीणों ने भवन का घटिया निर्माण कार्य होने से दीवारों के सज्जे और दीवारें गिरने का आरोप लगाया तो वही ग्राम सरपंच और पंचों ने दीवारो में रेती की जगह डस्ट का उपयोग किया जाने की बात कही जिसमें सीमेंट की मात्रा की जांच नहीं होती और ना ही सीमेंट का कम मात्रा में उपयोग हुआ जिस कारण भवन के दीवारें सज्जे गिरने का आरोप में पानी की तराई भी नहीं करने के आरोप लगाए तो वही जनपद सदस्य विनायक मर्सकोले सरपंच साल उमर कम उपसरपंच सुमन उइके ललिता कवडेती ,रेखा उइके, राजेराम सर्याम, देव क्रष्ण गजामे, राजेंद्र दूपारे और ग्रामीणों ने ठेकेदार के घटिया निर्माण की जांच और ठेकेदार द्वारा धमकी देने की एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे l


