जल संसाधन संभाग छिंदवाड़ा के अधिकारियों ने बताया कि विभाग के अंतर्गत 6 योजनाओं का कार्य प्रगतिरत है। ब्लॉक परासिया के देवरानीदाई जलाशय का केवल 10 प्रतिशत कार्य शेष है। छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य और अन्वेषण कार्य प्रगति पर है और पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है। जुलाई 2026 तक इसकी पूर्णता का लक्ष्य है। सौंसर ब्लॉक के मोहगांव जलाशय में नाला बंधान और जुन्नारदेव ब्लॉक के सेल्टिया व खापरकलां जलाशय में माइनर नहर का कार्य प्रगतिरत है। बताया गया कि 2447.22 लाख रुपये लागत की 11 योजनाओं में अनुबंध किया जा चुका है। कलेक्टर ने इन कार्यों को भी शीघ्र प्रारंभ कराने और अधिकांश को जून 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निविदा आमंत्रित 2 योजनाओं में परासिया ब्लॉक के अंतर्गत 271.18 लाख रुपए की लागत के बिजौरी बैराज और छिंदवाड़ा ब्लॉक के अंतर्गत 256.19 लाख रुपए की लागत के शहपुरा स्टॉपडैम के लिए अनुबंध किए जाने एवं 5 योजनाओं में निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, की जानकारी दी गई।
बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के पीआईयू के अंतर्गत जिले की सातों विधानसभाओं में कुल 107 कार्य स्वीकृत हैं, जिनमें से 86 प्रगतिरत हैं, जबकि अन्य निविदा व अन्य स्तर पर लंबित हैं। प्रगतिरत 86 में से 40 फिनिशिंग, एक छत पूर्ण और 10 छत स्तर पर हैं। कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्माणाधीन सभी कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में पीआईयू के अंतर्गत चल रहे विशिष्ट निर्माण कार्यों के अंतर्गत छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से संबध्द नवीन शैक्षणिक अस्पताल एवं अन्य भवनों के निर्माण तथा मशीन संयंत्र, उपकरणों की स्थापना, ग्राम अर्जुनवाड़ी में नवीन जेल कॉम्प्लेक्स, जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित संग्रहालय भवन, ब्लॉक हर्रई, तामिया व जुन्नारदेव में कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जुन्नारदेव में अतिरिक्त निर्माण कार्य आदि के संबंध में भी जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सड़कों के कार्यों, एमपीईबी के अंतर्गत 4 उप केंद्र निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वीकृत 100 निर्माण कार्यों और जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने की निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा
December 13, 2022
0
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्माण कार्यों से संबंधित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अधिकांश प्रगतिरत कार्यों को मार्च 2023 तक और सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में नल जल योजना का कार्य आगामी 6 माह के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Tags


