मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा राज्य और जिला स्तर पर आगामी 25 जनवरी को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तर पर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाना है। निबंध का विषय "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" की थीम के आधार पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, तहसीलदारों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, प्राचार्य शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व प्राचार्य राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय के साथ जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिये हैं कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर की गई कार्यवाही की जानकारी स्वीप नोडल अधिकारी को अनिवार्य रूप से समय सीमा में भिजवाना सुनिश्चित करें ।


