ग्राम पंचायत हड़ाई कलस्टर में आनंद उत्सव का हुआ आयोजन
ग्राम पंचायत हड़ाई कलस्टर में बुधवार- गुरुवार 18 - 19 तारीख को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हड़ाई के प्रांगण में खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़, क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साकशी आदि गतिविधियां रखी गई एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में वाद- विवाद प्रतियोगिता, गायन, सैला नृत्य, एवं अन्य गतिविधियां रखी गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं पालकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती टिकियाबाई, बुडेना ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गणेशी धुर्वे शासकीय उच्चतर विद्यालय प्रमुख अमीरसा परतेति, खेल प्रभारी विजय धुर्वे, गोविंद धुर्वे, मनोज धुर्वे, शंकर आहके, (सचिव) उदय सिंह (सचिव) आशुतोष वर्मा, पवन ऊंइके, सनमान भलावी, लक्ष्मीप्रसाद धुर्वे, लालू, दिनेश, संदीप, कमल, एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

