जिले के 4553 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में होंगे सम्मिलित
छिन्दवाडा/ 27 जनवरी 2023/ जनजातीय कार्य विभाग की विशिष्ट संस्था शासकीय कन्या शिक्षा परिसर और एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिये जिले के 11 विकासखंडों के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों और शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में आगामी 29 जनवरी को प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा संपूर्ण परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिये विभागीय सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश कुमार सातनकर को जिला स्तरीय परीक्षा प्रभारी और संबंधित शालाओं के प्राचार्यों को विकासखंड स्तरीय परीक्षा केन्द्र प्रभारी के साथ ही जिला स्तरीय ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं । उन्होंने नियुक्त जिला व विकासखंड स्तरीय परीक्षा प्रभारियों और जिला स्तरीय ऑब्जर्वरों को निर्देश दिये हैं कि म.प्र.स्पेशल एंड रेसिडेंसियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार प्रवेश परीक्षा संपन्न कराये जाना सुनिश्चित करें । परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के मान से पर्याप्त पर्यवेक्षकों की व्यवस्था के साथ ही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करें । साथ ही दिव्यांग व दृष्टिबाधित आवेदकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें । उल्लेखनीय है कि इस प्रवेश परीक्षा में जिले के 4553 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदक प्रवेश पत्र https://septadeep.blogspot.com/2022/02/tribal-department-special-school.html?m=1 लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं । किसी प्रकार की समस्या आने पर आवेदक जिला स्तरीय परीक्षा प्रभारी सहायक संचालक शिक्षा श्री सातनकर के मोबाईल नंबर-9407860719 पर संपर्क कर सकते हैं ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में प्राचार्य श्री बसंत सनोडिया को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और बी.ई.ओ.जुन्नारदेव श्री ए.आर.लोखण्डे को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हर्रई में प्राचार्य श्री एस.के.पाठक को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और बी.ई.ओ.हर्रई श्री प्रकाश कलंबे को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ में प्राचार्य श्री सी.के.दुबे को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और बी.ई.ओ.बिछुआ श्री आर.जी.गांजरे को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में प्राचार्य श्री अवधूत काले को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरकुंड के प्राचार्य श्री मनोज श्रीवास्तव को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तामिया में प्राचार्य श्री बी.के.सानेर को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और बी.ई.ओ.तामिया श्री दिनेश शुक्ला को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में प्राचार्य श्री हरीश पांडे को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य श्री संजय पटेल को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परासिया में प्रभारी प्राचार्य श्री अवधेश वर्मा को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछुआ के प्राचार्य श्री एम.के.इवने को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ में प्राचार्य श्री संतोष गौतम को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमड़ागड़ी के प्राचार्य श्री नीरज असाटी को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पांढुर्णा में प्राचार्य श्री चंद्रशेखर बरेठ को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहांगी के प्राचार्य श्री प्रकाश बाम्बल को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चौरई में प्राचार्य श्री रामजी वर्मा को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमुआ के प्राचार्य श्री मो.राशिद सिद्दकी को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर में प्राचार्य श्रीमती एस.बत्रा को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिमालगोंदी के प्राचार्य श्री पी.व्ही.देशमुख को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में प्राचार्य श्री के.एल.धुर्वे को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारगी के प्राचार्य श्री विजेन्द्र मिश्रा को जिला स्तरीय ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है ।


