जुन्नारदेव। जुन्नारदेव से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्वीट सिंगर एंड जय मां भवानी म्यूजिकल के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई ग्रुप के संचालक ऑडियो वीडियो सिंगर धर्मेंद्र मालवीय द्वारा यह देश है वीर जवानों का गीत पर श्रोता जमकर झूमे वही चिट्ठी आई है कर चले हम फिदा आदि गीतों पर संदेशे आते हैं गीतों पर श्रोता भाव विभोर हो उठे एवं *सरपंच संघ के अध्यक्ष व सरपंच छोटू उईके* के द्वारा बताए गए की एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि सीईओ रशिम चौहान जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा एसआई तिवारी, शिक्षक संतोष यदुवंशी ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी एवं ग्राम पंचायत के सचिव धनीराम साहू सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत खैरवानी के सरपंच छोटू उईके, उपसरपंच सूरज यदुवंशी रोजगार सहायक तुकाराम यदुवंशी मंच संचालन शिव विक्की आरसे सहित ग्राम वासी उपस्थित थे
देश भक्ति गीतों ने बांधा समा एक शाम शहीदो के नाम का हुआ समापन
January 28, 2023
0
देश भक्ति गीतों ने बांधा समा एक शाम शहीदो के नाम का हुआ समापन
Tags



