गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रतिवर्षानुसार 26 जनवरी को गरिमामय रूप से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के पल-प्रतिपल के निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि का आगमन प्रात: 8:58 बजे होगा तथा वे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं सलामी लेने के बाद प्रात: 9:05 बजे से 9:15 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगी। मुख्य अतिथि प्रात: 9:15 बजे से 9:35 बजे तक प्रदेश के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगी तथा प्रात: 9:35 से 9:50 बजे तक हर्ष फायर और मार्च पास्ट व प्रात: 9:50 से 10:20 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार प्रात: 10:20 से 10:40 बजे तक झांकी प्रदर्शन होगा और प्रात: 10:40 से 11:20 बजे तक प्रशस्ति पत्र/पुरस्कार वितरण किया जायेगा। जिला प्रशासन ने सभी से इस समारोह में उपस्थिति की अपील की है।


