जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम महलपुर में आज मसाला उत्पादक किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । स्पाइस बोर्ड के प्रादेशिक कार्यालय गुना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 52 किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में स्पाइस बोर्ड गुना के निर्यात संवर्धन अधिकारी श्री आशीष जायसवाल ने स्पाइस बोर्ड के उद्देश्य को किसानों के समक्ष प्रस्तुत किया व लहसुन की गुणवत्ता सुधार पर अपनी बात रखी। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.सुरेंद्र पन्नासे ने किसानों को नवीन कृषि तकनीकियों का प्रयोग कर लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों और स्पाइस बोर्ड का महत्व बताया । कार्यक्रम में स्पाइस बोर्ड के प्रभारी अधिकारी व वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री भारत गुडदे ने लहसुन के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि अगर लहसुन से अधिक लाभ लेना हो तो उसकी गुणवत्ता को ध्यान में रखना अति आवश्यक है। गुणवत्तापूर्ण लहसुन की बाजार में अधिक कीमत मिलने से किसान अधिक लाभ कमा सकता है। कार्यक्रम में थ्रेशर व ग्रेडर की सब्सिडी संबंधी जानकारी भी दी गई । कार्यक्रम में किसानों ने भी अपने-अपने मत व्यक्त करते हुये लहसुन का अधिक उत्पादन लेने और उसकी गुणवत्ता में सुधार के लिए विस्तार से चर्चा की।


