विधायक ने किया भूमिपूजन जनता को मिली सौगात ग्राम पंचायत पालाचौरई की जनता को विधायक ने दिया नववर्ष कि बहुत बहुत शुभकामनाएं व नागराज कालोनी में विधायक ने रंगमंच का किया भूमि पूजन जो की 1लाख 80हजार रूपये का हे । ग्राम पंचायत नजरपुर में रंग मंच का भूमि पूजन व ओपन जिम का दिया सौगात ।
ओर जल्द से जल्द ग्राम पंचायत पालाचोरई में पानी कि समस्या से मिलेगा छुटकारा। इस कार्यक्रम में समस्त पार्टी अधिकारी गण एवं ग्राम पंचायतों के समस्त अधिकारी गण व ग्रामवासी सम्मिलित हुए ।