ब्लॉक मोहखेड़ संगठन ने किया पवार पंचांग का विमोचन
पवार समाज संगठन मोहखेड़ के द्वारा राजाभोज चौराहे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में राजा भोज प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिलक लगाकर पुष्पमाला से पूर्व पवार समाज अध्यक्ष एन.आर.डोंगरे व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश डंडारे का सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम में ब्लॉक व जिले से भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। पवार समाज संगठन सारोठ के रामदास पवार पवार पंचांग प्रकाशक एवं संकलनकर्ता समाजसेवी द्वारा पवार समाज के हर घर में पवार समाज के कुलभूषण राजा भोज का फोटो हर पवार समाज के घर में पहुंचाने के उद्देश्य से पवार पंचांग का प्रकाशन कर समाज संगठन को मजबूत करने एक नए अभिनवपहल की गई है समाज के होनहार प्रतिष्ठानों के विज्ञापन के माध्यम सेआर्थिक सहयोग से पवार पंचांग का प्रकाशन किया गया है समाज संगठन को बढ़ावा देने के अभिनव पहलके लिए रामदास पवार का मोहखेड़ ब्लॉक संगठन अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । पवार पंचांग विमोचन कार्यक्रम में दयाराम कोडले सचिव,यशवंत कड़वे, कोषाध्यक्ष राजेश धारे, पत्रकार मोनू अनिल पवार,नगर अध्यक्ष हरीश घागरे,मदन राऊत, उपाध्यक्ष दीपक गाडरे,उमेश धारे,दिनेश रबडे,कमलेश कड़वे,नारायण खौशी,शैलेंद्र भादे,जितेंद्र कालभूत,गजानंद पवार,अशोक घागरे मुकेश कड़वे पुरुषोत्तम पवार गोपाल खोशी कमलेश खोषी आदि सामाजिक बंधुओ की उपस्तिथि में पवार पंचांग का विमोचन किया गया।

