जिले के 235360 किसान हितग्राहियों के खाते में 47 करोड़ रूपये से अधिक की राशि हुई अंतरित कार्यक्रम के प्रसारण को जिला, तहसील, विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर देखा व सुना गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक राज्य के बेलगावी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त के रूप में 16 हजार करोड़ रूपये की राशि का अंतरण किया । इसमें छिंदवाड़ा जिले के 2 लाख 35 हजार 360 किसान हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई 47 करोड़ 7 लाख 20 हजार रूपये की राशि शामिल है । इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों को संबोधित भी किया जिसे जिला मुख्यालय के साथ ही जिले की सभी तहसीलों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से देखा व सुना गया । जिला स्तर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में एन.आई.सी. के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और हितग्राही उपस्थित थे ।

