कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिले के विधानसभा क्षेत्र 126-छिंदवाड़ा के नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक-42, 43, 44 व 46 में डॉ.बक्शी की गली, लेबर कोर्ट गली, गुलाबरा क्षेत्र, न्यू पहाड़े कॉलोनी, मोहन नगर, बैंक कॉलोनी, कावेरी नगर व मान्धाता कॉलोनी में 5 फरवरी को प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक विकास यात्रा का आयोजन किया गया है । विकास यात्रा के दौरान कलेक्ट्रेट के सामने स्थित जवाहर मैदान में दोपहर 12:30 बजे और मान्धाता कॉलोनी के पार्क में शाम 5 बजे सभा का आयोजन भी किया गया है जिसमें हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरण के साथ ही विभिन्न योजनाओं में छूटे हुये हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा । विधानसभा क्षेत्र 126-छिंदवाड़ा के नोडल अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह ने क्षेत्र के सभी हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों और आम जन से इस विकास यात्रा में सहभागिता व सहयोग की अपील की है


