अंबाडा गुड़ी क्षेत्र में हो सकता है गैंगवार अम्बाड़ा गोलीकाण्ड की घटना भी कहीं ना कहीं इस तरफ इशारा करता है
जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं अवैध कोल उत्खनन
शाम होते ही शुरू हो जाता है कोयला का काला खेल प्रबंधन ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए पांच पंचायत सहित पुलिस प्रशासन को लिखा पत्र
सीआईएसएफ,की सुरक्षा बनी मजाक,मुख्य मार्ग पर करते हैं पेट्रोलिंग खुलेआम हो रही है कोयला चोरी वाहनों में बैठकर होती है सुरक्षा मोरडोंगरी में पकड़ाया था 80 टन से अधिक कोयला क्षेत्र में चोरी के कोयले से सुलग रहे हैं सैकडो ईट भट्टे
गुढ़ी अंबाडा=
बारिश के बाद से क्षेत्र में कोयला चोरी का अवैध कारोबार शुरू हो गया है वेकोलि की बंद एवं संचालित खदानो से अवैध उत्खनन और कोयला, लोहा चोरी बेख़ौफ जारी है कोयला चोर बड़ी संख्या में संचालित खदानों में सुरक्षा गार्ड पर हमला करके कोयला चोरी करने में भी पीछे नहीं हैं पूर्व में कई सुरक्षा गार्ड पर हमला होने की वजह से घायल भी हो चुके हैं जिसकी शिकायत पुलिस चौकी एवं थाना में दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन कोयला चोरी रोकने में खान प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन भी रोक लगाने नाकाम साबित हो रहा है जिससे कारण कोल माफिया के हौसले बुलंद है माइंस के आसपास के क्षेत्रों से कोल माफिया के आदमी दर्जनो मजदूरों द्वारा कोयला चोरी कराकर सुनसान इलाकों में एकत्रित किया जाता है फिर उसे महँगे दामो में बेचा जाता हैं क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला का काला खेल जोरो पर है जिसे लेकर खान प्रबंधन,सीआईएसएफ की सुरक्षा कोल माफिया के सामने बेकाम साबित नजर आ रही है।
उपक्षेत्र अंबाड़ा में अवैध कोल उत्खनन एवं परिवहन जोरों पर जारी है।कोयलांचल में काले हीरे का अवैध कारोबार कई गुटो के द्वारा संचालित किया जाता है खानापुर्ति करने के लिए कभी कभी छोटे- बोरी वाले कोयला चोरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है वहीं कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला उत्खनन एवं परिवहन बेखौफ रात के अंधेरे से लेकर दिन से उजाले में चालू है लेकिन सीआईएसएफ और पुलिस प्रशासन क्षेत्र में बड़े माफिया पर कार्यवाही करने से परहेज करते नजर आते है जिससे यह बात प्रत्यक्ष रूप से उजागर होती है की कोयलांचल में काले हीरे के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का अवैध काम आज भी बेख़ौफ जारी
कोल माफियाओं के हौसला बुलंद तीन थाना क्षेत्र में होता है कोयले का परिवहन
गुढ़ी अंबाडा क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला का काला कारोबार खुलेआम संचालित है जो क्षेत्र में चल रहे अवैध सैकड़ों ईट भट्टे मैं सप्लाई किया जाता है जो तीन थाना क्षेत्र में वाहनों के माध्यम से कोल परिवहन करने वाले चांदामेटा, बड़कुही, परासिया गागीवाड़ा, उमरेठ, मुजावर, नौला खापा, मोरडोंगरी, कच्चराम , कर्मवीर कॉलोनी, नजरपुर, जमकुंडा, सहित आसपास के सैकड़ों ईट भट्टा चोरी के कोयले से सुलग रहे हैं
सुरक्षा पर करोड़ों खर्च उसके बाद भी नहीं थम रही कोयला चोरी
वेकोलि ने कन्हान क्षेत्र में सीआई एसएफ की तैनाती की गई है जिसके लिये कंपनी द्वारा हर महीने लाखों रुपए खर्च करती है उसके बाद भी संचालित खदानों से कोयला और लोहा चोरी लगातार बढ़ रही है औघोगिक सुरक्षा बलो की पेट्रोलिंग पर भी वेकोलि द्वारा भारी राशि खर्च की जाती है उसके बाद भी सीआई एसएफ के जवान चोरी रोकने में नाकाम साबित हो रहा हैं। और प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के नाम पर करोडों रुपये पानी की तरह बहाती है और सीआईएसएफ के जवान मुख्य मार्ग पर ही पेट्रोलिंग कर वाहनों से उतरना भी जरूरी नहीं समझते हैं कोयला चोरी रोकने के लिए ऐसी सुरक्षा समझ से परे है और वेकोलि की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होंते है
हो सकती है बड़ी घटना, नही किया जा सकता इनकार
इकलेहरा,मोहन ओपन कास्ट में दर्जनो की संख्या में आसपास के लोग अपनी जान जोखिम में कोल उत्खनन करने पहुचते है जो की एक वर्ष पूर्व इसी ओपन कास्ट मैं कोल उत्खनन करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और आसपास के क्षेत्रों में भी कई घटना के घटित होने के बाद भी प्रशासन कोल उत्खनन को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है समय रहते अगर रोक नहीं लगाई गई तो फिर कोई हादसे का शिकार होगा और क्षेत्र में अवैध कारोबार को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा गुटबाजी और वर्चस्व को लेकर गैंगवार की संभावना से नहीं नकारा जा सकता जो अंबाड़ा गोलीकाण्ड भी इसी का नतीजा सामने आया और कहीं ये घटना बड़े गैगवार होने के कारण बन सकता है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है क्षेत्र वासियों द्वारा की गुढ़ी अंबाडा़ में चल रहे खुलेआम अवैध कारोबार को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी से रोक लगाने की मागं की है।
वेकोलि की सुरक्षा नाकाम, पुलिस और सरपंचो को लिखा पत्र*
क्षेत्र में कोयला चोरी का अवैध कारोबार शुरू हो गया है वेकोलि की बंद एवं संचालित खदानो से अपनी जान जोखिम में डालकर चंदे रुपयों की लालच में आकर अवैध उत्खनन और कोयला चोरी करते हैं क्षेत्र में माफिया के निशाने पर संचालित खदाने है। जिसके कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है जिसे लेकर खान प्रबंधक द्वारा कोल माफिया और दर्जनो संख्या में कोल माफिया के आदमी मजदूरों द्वारा हर दिन सैकडो टन कोयला चोरी कराकर सुनसान इलाकों में एकत्रित किया जाता है फिर उसे महँगे दामो में बेचा जाता हैं क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला का काला खेल जोरो पर है जिसे लेकर खान प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस और अंबाड़ा,इकलेहरा,पालाचौरई, सरपंच को पत्र लिखकर कोयला चोरी रोकने एवं होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सहयोग मांगा है प्रबंधन द्वारा पत्र लिखने से यह साबित होता है की उपक्षेत्र अंबाड़ा में अवैध कोल उत्खनन एवं परिवहन बेख़ौफ जारी है ।
*आखिर कहां से आया सैकड़ों टन कोयला*☀
क्षेत्र में लम्बे समय से खुलेआम संचालित हो रहा है इस अवैध कोयला का काला खेल में कुछ पुलिस के दलाल एवं सफेदपोश नेता सहित स्थानीय प्रशासन का संरक्षण प्राप्त होने के कारण दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में माफिया के द्वारा कोल उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे कारोबार पर रोक लगाने में पुलिस एवं सीआईएसएफ नाकाम साबित हो रही है और कोल माफिया के आदमी मजदूरों द्वारा बंद एवं संचालित खदानो से कोयला चोरी कराकर आसपास स्टाक कर के टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों के माध्यम से क्षेत्र में संचालित ईट भट्टे में सप्लाई किया जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण लगभग एक माह पूर्व उमरेठ पुलिस ने मोरडोंगरी में सैकड़ों टन कोयला जब्त कर कार्यवाही की गई थी जो गुढ़ी अंबाड़ा क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कोयला कारोबार का पुख्ता प्रमाण देता है और क्षेत्र में कई गुटों एवं वर्चस्व की लड़ाई में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से नाकारा नही जा सकता है संगठन क्षेत्रवासियो के द्वारा मागं की गई है की अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है एवं क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी

