स्कूल की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
अलका टॉकीज बिग सिनेमा के सामने सुबह 7:00 बजे बच्चे लेने जा रही बस डिवाइडर से जा टकराई गनीमत है कि उस बस में स्कूल के छात्र नहीं थे नहीं तो कहीं बड़ी अनहोनी हो सकती थी ड्राइवर घायल होने की वजह से उसे हंड्रेड डायल की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया


