बैठक में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री सिंह द्वारा सभी प्राचार्यो को छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान करने और रिजल्ट अपलोड करने की समझाईश दी गई । साथ ही छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति भुगतान करने और उनके रिजल्ट अपलोड करने के लिये कॉलेज स्तर पर शिविर आयोजित करने तथा इस संबंध में छात्रों को व्हाटसअप पर सूचित करने और उनसे दूरभाष पर चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्यों के विरूध्द कलेक्टर द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में प्राचार्य राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.अजरा एजाज के अनुपस्थित रहने व उनके द्वारा बैठक में कम्यूटर ऑपरेटर को भेजे जाने पर प्राचार्य के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री मरकाम द्वारा बैठक के प्रारंभ में छात्रों के छात्रवृत्ति का विलंब से भुगतान करने और उनके रिजल्ट को अपलोड नहीं करने के कारण व्दितीय वर्ष में भी छात्रों को व्दितीय वर्ष की छात्रवृत्ति भुगतान नहीं हो पाने में प्राचार्य द्वारा लापरवाही किये जाने की चर्चा की गई। इस संबंध में कार्यवाही कर की गई कार्यवाही से प्राचार्यों द्वारा अवगत कराने के लिये पुन: 17 फरवरी को शाम 5 बजे से कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में पुनः इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जायेगी और छात्रवृत्ति भुगतान के संबंध में परिपक्व नीति तैयार कर अंतिम रूप दिया जायेगा।


