1, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाडा गुड़ी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में एक बार और चोरों के हौसले हो रहे आए दिन बुलंद लगातार स्कूलों में हो रही चोरी।
3, कुछ दिनों पहले भी बालक माध्यमिक स्कूल में हुई थी चोरी।
, इसके बाद तीसरी चोरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाडा में देखने को मिली। स्कूल के टीचरों के द्वारा पुलिस चौकी अंबाडा में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बावजूद भी चोरों का आता पता नहीं चल पा रहा है साथ ही साथ स्कूलों की किताबें एवं गैस सिलेंडर एवं रिकॉर्ड ,बैंड एवं अन्य सामग्री लेकर चोर रफूचक्कर हो गए। लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए आम जनता चिंतित नजर आ रही है सरकारी विभागों भी अब चोरों से नहीं बच पा रहे।
ऐसी ही घटना सुलभ शौचालय गुड़ी बस स्टॉप के बाजू की है ग्राम पंचायत पालाचौरई के द्वारा बनाया गया सुलभ शौचालय के दरवाजे आदि चोरों से नहीं बच पाए। ग्राम पंचायत पालाचौरई के पीछे बनाए जा रहे कार्य की सलाखें चोरों के द्वारा काट कर 3 बार चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत पुलिस चौकी अंबाडा में की गई है।
इसी के साथ ही साथ पूर्व में संचालित हो रहा था उप स्वास्थ्य केंद्र गुड़ी जो की पुरानी बिल्डिंग थी जिसमें लगा दरवाजा खिड़कियां एवं कुछ उपयोगी सामान भी चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया।
(4) घर से जेवर व नगदी रूपये चोरी करके फरार हुए चोर ....5/2/2023 को दिनदहाड़े क्षेत्र में हो रही है धना धन चोरियां इस के पूर्व भी इस घर में हो चुकी है चोरी की वारदात नागराज कॉलोनी में वारदात हुई चोरी की घटना घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर सोना चांदी एवं लाखों रुपए ले उड़े चोर चोरी करके भागे फरार आरोपियों की सुराग ठुड़ने में लगी स्थानीय पुलिस। लगातार क्षेत्र में हो रही है चोरी की घटनाएं स्कूल एवं सरकारी विभागों के कमरे बन रहे शराबियों के अड्डे लगातार लगा रहता है रातों में शराबियों का मेला।
(5) गुड़ी बस स्टैंड के समीप कल रात्रि को स्कॉर्पियो वाहन से विल कवर की चोरी को वारदात चोरों द्वारा दी गई। लगातार आए दिन हो रही है अन्य अन्य क्षेत्रों में चोरियां ।
पुलिस प्रशासन थाना जुन्नारदेव एवं चौकी अंबाडा व 100 डायल के द्वारा नाइट पेट्रोलिंग होने के बावजूद भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। अब चोरों को नहीं रहा पुलिस प्रशासन का डर आम जनता करे तो क्या करें ऐसी चोरी कि घटना छोटी-छोटी क्षेत्र में होती रही फिर चोरों के द्वारा बड़ी चोरी को भी अंजाम दे दिया गया । पुलिस प्रशासन भी नहीं कस पा रहा है चोरों पर शिकंजा। आखिर कब होगा चोर गिरोह का खुलासा।
क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी से आम जनता को लगने लगा है डर।
मुख्य पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा से जनता की यहां मांग है कि अंबाडा चौकी में स्टॉप की संख्या जल्द से जल्द बढ़ाई जाए। ताकि चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों पर शिकंजा कसा जा सके।

