अमरवाड़ा। केंद्रीय विश्व हिंदू परिषद दल जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा करते हुए वहां के संगठन की रणनीतियों पर विचार साझा कर रहा है। इसी तारतम्य में नगर में महेंद्र वैदक केंद्रीय संयुक्त महामंत्री एवं प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह अपने साथी गणों सहित संतोष संतु मिश्रा के घर पहुंचे जहां परिवार जनों से मुलाकात करते हुए,जिले में संगठन के प्रति युवाओं को एकजुट करने सहित विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुड़े नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने भी दौरे पर आए दल से मुलाकात की। इस मौके पर पत्रकार ओम प्रकाश मिश्रा भी मौजूद रहे।


