*छिन्दवाड़ा:-हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए नगर के प्रमुख स्थान पर वेलेंटाइन डे के ग्रीटिंग कार्ड्स को फाड़कर नगर पालिका निगम के डस्टबीन में डालकर विरोध जताया साथ ही अश्लीलता का समर्थन करने वालो के प्रति आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की गई इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक चीकू पाल ने कहा कि हम प्रेम और प्रेम करने वालो के विरोध में बिल्कुल नही है हम दूषित मानसिकता वाले पश्यात संस्कृति के विरोधी है और अश्लीलता का प्रतीक वेलेंटाइन का विरोध करते है जो सच्चे प्रेमी है हम उनके साथ है हमारा मानना है जो प्रेम करते है तो विवाह भी करे क्योंकि हमारा देश प्रेम और सनातन संस्कृति वाला देश है यहाँ वर्ष के प्रत्येक दिन प्रेम का है भारत के कण-कण में प्रेम की मूर्ति है अतःपश्यात संस्क्रति के प्रतीक वेलेन्टाइन डे जैसी संस्क्रति से युवाओ को दूर रहना चाहिए आज के कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक चीकू पाल,नगर संयोजक आदर्श साहू,यशवंत मालवी,सतीश विश्वकर्मा,मुकेश गढ़ेवाल,रमेश साहू,राहुल मालवी सुब्रत सरकार आदि युवा उपस्थित रहे*


