प्रतिवर्ष अनुसार हिन्दू उत्सव समिति परासिया इस वर्ष भी नगर को दुल्हन की तरह सजाने में लगी है, इस वर्ष चैत्र नवरात्र की सप्तमी के दिन विशाल महिला बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है,
रामनवमी में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और हिन्दू समाज की एकता को दर्शाने वाली महिला बाइक रैली नगर सहित पूरी विधानसभा में चर्चा का केंद्र बनी हुई है, बड़ी संख्या में इस वर्ष महिलाओं एवं युवतियों के बाइक रैली में शामिल होने की संभावना है, नगर की युवतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है बाइक रैली के लिए,महिला बाईक रैली का एकत्रीकरण 2 बजे से श्री सिधेश्वरी मंदिर प्रांगण में होगा, उसके पश्चात ये रैली नगर के स्टेशन रोड से छिंदवाड़ा रोड की ओर फिर रावनवाड़ा तिराहे से वापस मुख्य मार्ग भृमण करते हुए चांदामेटा की ओर जाएगी वहाँ संत चावरा स्कूल रोड से सेंट्रल स्कूल रोड होते हुए वापस मुख्य मार्ग से चांदामेटा - परासिया, श्री गुरुगोबिंद सिंघ चौक में समापन होगा , नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा, इस महिला बाईक रैली में तामिया निवासी अन्तराष्ट्रीय पर्वतारोही भावना डेहरिया भी शामिल होगी, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी एवं महिलाओं को निमंत्रण दिया।
*सच की आंखें*
*परासिया तहसील संवाददाता निखिल बाजपेई की रिपोर्ट*

