लोधीखेड़ा के साईं तपस्वी महाराज समिति के तत्वाधान में संत श्री साईं तपस्वी महाराज व हनुमान जी महाराज का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव श्रद्धा भाव के साथ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|
साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर गोहटान पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने साईं पालकी की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा में शामिल हुए|
यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर की भजन मंडली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया पालकी यात्रा बाजार चौक से होते हुए कार्यक्रम स्थल साईं मंदिर पहुंची,पालकी यात्रा वार्षिक उत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के साथ रात्रि 9 बजे हरि कीर्तन हुआ
हरि कीर्तन श्रवण करने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तजनो ने पहुंच कर लाभ लिया,
दूसरे वर्ष के वार्षिक उत्सव समापन कार्यक्रम में दहीलाही का कीर्तन हरीभक्त परायण आशीष महाराज चटप के श्रीमुख से हुआ, जिसके पश्चात महाआरती और महाप्रसाद का वितरण किया गया,जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया|
इस दरमियान साई भजनों एवम कव्वाली की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया|



