छात्रों ने 7 दिनों तक श्रम सेवा एवं सहयोग की भावना से किया श्रमदान
छात्रों द्वारा की गई सेवा सराहनीय - रमेश सालोडे
जुन्नारदेव ----- राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में लगाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ एसके शेण्डे ने बताया कि शिविर की मुख्य थीम स्वच्छता, जन स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता, स्वास्थ्य अभियान चलाया नशा मुक्ति, पॉलिथीन मुक्त ग्राम, सिकल सेल, एनीमिया जागरूकता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया एवं ऊर्जा संरक्षण के उपाय पर ग्रामीणों को जानकारी दी। समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका जुन्नारदेव के अध्यक्ष रमेश सालोडे उपस्थित हुए उन्होंने स्वयंसेवकों के शिविर के दौरान किए गए कार्य की प्रशंसा की तथा राष्ट्र के निर्माण में स्वयं सेवकों को सदैव आगे रहने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में मैं नहीं
आप एनएसएस के सिद्धांत वाक्य के ऊपर अपने विचार रखे तथा निस्वार्थ भाव से किए गए कार्य और उनकी उपलब्धियो की प्रशंसा की। विष्णु शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने राष्ट्र निर्माण में किए जा रहे स्वयंसेवकों के योगदान को सराहा तथा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा जल सरक्षण जैसी महत्वकांक्षी योजना के प्रचार प्रसार तथा स्वयं सेवकों के योगदान को सराहा। विशिष्ट अतिथि राजेश श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया तथा एनएसएस के उद्देश्यों पर अपनी बात रखी।
![]() |
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा ने नौजवान आओ रे नौजवान गाओ रे गीत से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान शरद कुरोलिया, जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी, सदस्य राहुल निरापुरे, शरद कुशवाहा, सूर्यवंशी जी टांडेकर जी महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी अजवानी, डा एके टांडेकर, प्रो आरके चंदेल, डॉ संगीता वाशिंगटन एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने उपस्थिति दी।



