जिला कलेक्टर ने किया निलंबित
तामिया- आदर्श एकलव्य आवासीय विधालय तामिया में पदस्थ गणित शिक्षक राजेंश सनोडिया को छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने हिन्दू संगठन की प्रमुख शशि परतेती,स्वाति सूर्यवंशी,किरण वाजपेई के आवेदन देने के बाद खुलासा हुआ।आवेदन के बाद उपनिरिक्षक दीपा ठाकुर ने मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक एकलव्य के शिक्षक राजेंश सनोडिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है वहीं इस मामले को लेकर तामिया टीआई प्रीतम सिंह तिलगाम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया । हिन्दू संगठन सदस्यों ने एकलव्य में बालिकाओं से मिलने के बाद थाने में टीआई श्री तिलगाम से चर्चा की थी उसके बाद पुलिस कार्यवाही जांच के बाद भारतीय दंड विधान की धारा 354 (क) (1)X(i), 354 (क) (1)(iv) ताहि, 7/8, 9(8/10 पाक्सो एक्ट 3(2) (v-a) 3(2)(w-i) एसटी एससी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया इस मामले को लेकर दिन भर थाने में गहमा गहमी रही बीईओ दिनेश शुक्ला,एकलव्य प्राचार्य कला उइके अधीक्षिका सरोज उइके दिन भर मौजूद रहे। इस पूरे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। दो साल पहले हुई शिकायत के बाद भी शिक्षक को पढ़ाई से हटाकर एकाउंट दिया गया वही प्रचार्य का छिन्दवाडा से आना जाना करना चर्चाओं में है। वही एकलव्य परिसर में स्टाफ के लिए आवास में सिर्फ शिक्षक रहते है।इस मामले के सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने शिक्षक राजेश सनोडिया को निलंबित कर बिछुआ अटैच किया है। इस मामले के बाद कई और खुलासे होने बाकी है


