नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को कराया गया अवगत
जुन्नारदेव ------ शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के अध्ययन केंद्र में प्रवेश इट सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 15 मार्च को किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आरके चंदेल द्वारा की गई कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भोज अध्ययन केंद्र में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को नई शिक्षा नीति 2020 से अवगत कराना था कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर मनोज मालवीय द्वारा नई शिक्षा नीति के उद्देश्य और पाठ्यक्रमों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रश्मि नागवंशी ने करते हुए बताया कि शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी होने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होगी अतिथि विद्वान डॉ कैलाश डाकरे द्वारा नई शिक्षा नीति में प्रतिवर्ष के कार्यक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि प्रथम वर्ष 40 क्रेडिट से उत्तर करने पर विद्यार्थी सर्टिफिकेट परीक्षा पूर्ण कर लेता है वहीं द्वितीय वर्ष 40 क्रेडिट प्राप्त करने पर वह डिप्लोमा और तृतीय वर्ष परीक्षा पास करने पर वह डिग्री प्राप्त कर लेता है साथ ही चतुर्थ वर्ष की परीक्षा नियमित परीक्षार्थी के रूप में देखकर वह रिसर्च के साथ उपाधि प्राप्त करता है प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति के पठन-पाठन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विषय में विस्तृत रूप से बताया कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टाफ से डॉक्टर एस के शेण्डे, डॉक्टर के सोनगरा, डॉक्टर सागर भनौत्रा, प्रोफेसर लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद, डॉ रीना मेश्राम, डॉक्टर गुंजा माहोरे, प्रोफेसर जागृति उईके, सोनीराम ठाकरे, डॉ नीलेश वासनिक, नीलू कहार प्रियंका साहू, विजय मालवीय सहित महाविद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में भोज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


