7 मार्च मंगलवार को होलिका दहन एवं 8 मार्च बुधवार को धुलीवंदन
मंगलवार को ही रहेगा यथावत लोधीखेड़ा मार्केट
असामाजिक तत्व पर रहेगी प्रशासन की नजर
परीक्षा के मद्देनजर पूरी तरह से रहेगा डीजे पर पाबंद
शराब के नशे में वाहन चलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर लोधीखेड़ा पुराना थाना प्रांगण में रखी गई शांति समिति की बैठक संपन्न हुई शांति समिति बैठक में होलिका दहन और धुलीवंदन एवं मुस्लिम धर्मो द्वारा बनाए जाने वाले त्यौहार शबे बारात को लेकर चर्चा रखी गई थी जिसमें लोधीखेड़ा के व्यापारी संगठन नगर के गणमान्य नागरिक एवं नगर के विभिन्न में संगठनों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे आसपास के ग्रामीण इलाकों से ग्रामीण इलाकों के विशिष्ट नागरिक गण उपस्थित थे*
होलीका दहन एवं धुलीवंदन को लेकर बनी आम सहमति
होलिका दहन एवं धुलीवंदन को लेकर अलग-अलग जनमानस में राय थी जिसको प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक में एकमत होकर मंगलवार दिनांक 7 मार्च को होलिका दहन का निर्णय लिया गया वही धुलीवंदन 8 मार्च को मनाने का तय किया गया होलिका दहन को लेकर आम जनों की अलग-अलग राय थी जिसमें कुछ नागरिकों का कहना था कि सोमवार को होली दहन किया जाना है वहीं कुछ वर्गों का कहना था कि मंगलवार को होलिका दहन किया जाना है
इसी समाधान का निष्कर्ष निकालने हेतु शांति समिति बैठक में व्यापारी संगठन एवं नगर के जन गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यथावत मंगलवार का मार्केट रखा गया है मंगलवार को ही होलिका दहन वहीं बुधवार को धुलीवंदन मनाने का निश्चित किया गया है
थाना प्रभारी लोधी खेड़ा दीपक डेहरिया ने बताया कि प्रशासनिक आदेश अनुसार परीक्षा के मद्देनजर डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी वही असामाजिक तत्व के ऊपर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी शराब के नशे में वाहन चलाने पर एवं किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार करने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
लोधी खेड़ा व्यापारी संगठन की मांग पर मंगलवार बाजार को यथावत रखने की मांग की गई थी जिसमें प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में एवं नगर के वरिष्ठ नागरिकों के सहमति से मंगलवार के ही दिन लोधी खेड़ा मार्केट रखने



