![]() |
जिले में पदस्थ महात्मा गांधी नेशनल फेलो श्री विनम्र धाकड़ ने बताया कि विगत दिनों उभयलिंगी के लिए वर्कशॉप और बैठकें आयोजित की गई जिसमें जिले से आये सभी उभयलिंगियों को इस्माइल योजना की जानकारी, आजीविका संवर्धन के लिए स्वयं सहायता समूह के गठन का महत्व और शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में बताया गया कि जिन उभयलिंगियों के आधार कार्ड, समग्र आईडी, ट्रांसजेंडर कार्ड, गरीबी रेखा कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज नहीं बनाये गये हैं, उनके समग्र दस्तावेज संस्था द्वारा प्रशासन के सहयोग से बनाये जायेंगे । उन्होंने बताया किपरियोजना संचालन के लिए संस्था ने संस्था की डायरेक्टर काउंसलर श्रीमती एस.रावल को जवाबदारी दी गई है जिसमें संस्था के सर्वश्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, खेमराज राजू पाल, हरिश्चंद्र बाजोलिया, माधुरी तोमर, रेशमा वरकडे, प्रियंका पन्नासे, सुरुचि कुशवाहा, हर्षलता भायदे, अंकुश सोनेकर आदि इस परियोजना के अंतर्गत सहयोग कर जिले में सर्वे का कार्य करेंगे ।


