जुन्नारदेव ----जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पील्हावाड़ी मध्यप्रदेश शासन की महती योजना लाडली बहना के 70% आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा चुके हैं उक्त आशय की जानकारी जनपद पंचायत सीईओ द्वारा दी गई है उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत लक्ष्य 296 के विरुद्ध 295 हितग्राहियों के आवेदन ऑनलाइन हो चुके हैं एक आवेदन से सरपंच की पत्नी होने से अपात्र किया गया है वह आवेदन नहीं लिया गया है उक्त ग्राम पंचायत में ऑनलाइन लक्ष्य पूर्ण रूप से प्राप्त कर लिया गया है उक्त कार्य को ग्राम सरपंच सचिव सहायक सचिव द्वारा पूर्ण तन्मयता से पूर्ण किया गया है।

