काँग्रेस ने बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की बनाई रूप रेखा
जरूरत मंदों को सांसद नकुलनाथ की ओर से बांटी गई सहायता राशि
जुन्नारदेव ----- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ पिछले कई महीनों से पूरे जिले में संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिले का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे है एवं संगठन में कसावट लाने के लिए जिला मुख्यालय पर मैराथन बैठक कर पदाधिकारियों को मैदान में उतरकर कार्य करने के निर्देश भी दे रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार की जुन्नारदेव के विधायक एवं काँग्रेस कार्यालय में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाने प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी एवं विधायक सुनील उईके की विशेष उपस्थिति में ब्लॉक के प्रभारी, पर्यवेक्षक, ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, समन्वयक, नगर कार्यकारी अध्यक्षों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, कार्यकारी क्षेत्रीय अध्यक्षों सहित वरिष्ठजनों की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमे केंद्र एवं राज्य सरकार की नाकामियों, महँगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं अराजकता को उजागर करने के लिए हाँथ से हाँथ जोड़ों अभियान को गति देने एवं क्षेत्रीय कॉंग्रेस की बैठक आयोजित करने विशेष रूपरेखा बनाई गई। बैठक के पूर्व जरूरत मंदों को सांसद नकुलनाथ की ओर से सहायता राशि के चेक वितरित किये गए।
बैठक में प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, विधायक सुनील उईके, राज्य अनुसूचित आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे, ब्लॉक के प्रभारी गोविंद बजोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष अमरदीप राय, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, पर्यवेक्षक चंद्रभूषण डेहरिया, राहुल मालवीय, रमेश साहू, रमेश राय, अनिल मिगलानी, हेमराज पवार, सुधीर लदरे, अरुण साहू, श्याम यदुवंशी, रामचंद्र पवार, जीतेन्द्र अग्रवाल, उपेंद्र शर्मा, प्रेमशा भलावी, दिलीप साहू, अंकित राय, यशदीप साहू, सूरज यदुवंशी, अविनाश पाठक, शिवाजी यादव, जतर परतेती, सन्नी परतेती, रमेश आम्रवंशी, रघु प्रसाद ककोडिया सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे।


