कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने का कार्य जारी है। आज शाम 7 बजे तक 3 लाख 7 हजार 300 से अधिक आवेदन ऑनलाइन भरे जा चुके हैं। रात्रिकालीन चौपाल लगाकर भी महिलाओं को योजना के संबंध में जागरूक किया जा रहा है और उनके आवेदन भरवाये जा रहे हैं।