 |
|
छिंदवाड़ा भारतीय बौद्ध महासभा दक्षिण के प्रदेश सचिव एड रमेश लोखंडे द्वारा बताया कि डॉ आंबेडकर जी द्वारा पंजीकृत सामाजिक संगठन भारतीय बौद्ध महासभा विगत 25 वर्षों से डॉ आंबेडकर तिराहे पर निरंतर डॉ अंबेडकर जयंती समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रही है भारतीय बौद्ध महासभा की मांग पर 14 अप्रैल 2005 को शासन प्रशासन द्वारा भारतीय बौद्ध महासभा को साथ में लेकर डॉ अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर सेजवार के मुख्य अतिथ्य एवं भदंत सारिपुत्र की अध्यक्षता में किया गया था तब से भारतीय बौद्ध महासभा स्थानीय डॉ आंबेडकर तिराहे पर डॉ आंबेडकर जयंती समारोह एवं अन्य सामाजिक समारोह का आयोजन करती आ रही है भारतीय बौद्ध महासभा डॉ अंबेडकर जी की जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल की शाम 6:00 से 10:00 बजे तक जयंती समारोह का केक काटकर संगीतमय कार्यक्रम करेगी एवं 14 अप्रैल 2023 को भारतीय बौद्ध महासभा त्रिरत्न जनकल्याण समिति सुजाता महिला संघ के संयुक्त तत्वाधान में डॉ आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन डॉ आंबेडकर तिराहे पर किए जाने का निर्णय लिया गया है समारोह को सफल बनाने हेतु भारतीय बौद्ध महासभा प्रातः 9:00 बजे रानी दुर्गावती चौक से विशाल भीम सैनिक रैली प्रातः 9:00 रेल्वे स्टेशन क्षेत्र से विशाल रैली चंदन नगर से प्रात 9:00 बजे विशाल रैली त्रिरत्न जन कल्याण समिति सुजाता महिला संघ के तत्वाधान में आयोजित की जावेगी सभी रैलिया 10:30 बजे डॉ आंबेडकर तिराहे पर आकर डॉ आंबेडकर जयंती समारोह में सम्मिलित होगी जहा जिला कलेक्टर महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय की प्रमुख उपस्थिति में डॉ अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा डॉ आंबेडकर जयंती समारोह पर उपस्थित होने हेतु भारतीय बौद्ध महासभा त्रिरत्न जन कल्याण समिति एवं सुजाता महिला संघ के पदाधिकारी एड.राजेश सांगोड़े,मनोहर नारनवरे,एस.आर.बेले, भीमराव सोमकुंवर,अविनाश पंचभाई,सुभाष गजभिये,डॉ.सुनील शामकुवर,विमल पंचभाई,चंद्रकला बेले,लीला नारनवरे,ममता सहारे,सरोज गोलाइत,सुनीता निकोसे ने बैठक में निर्णय लेकर भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील तमाम उपासक उपासिका एवं भीमसैनिको से की गई है ।
निवेदक-
रमेश लोखंडे
प्रदेश सचिव
दक्षिण मध्य प्रदेश
मोबाइल नंबर 8305606578