आज मनेगा श्रीवीर प्रभु का 2622 वां जन्मकल्याणक महोत्सव
रिपोर्ट :-दीपक पवार
छिन्दवाड़ा - महावीर का शुभ संदेश जियो ओर जीने दो, सत्य अहिंसा प्यारा है यही हमारा नारा है, अहिंसा परमो धर्म की जय तीर्थंकर महावीर भगवान की जय घोष से धर्म नगरी छिन्दवाड़ा गुंजायमान हो उठी मंगलमय प्रसंग था सकल जैन समाज द्वारा निकाली गई जिनधर्म प्रभावना वाहन रैली का जिसमे हजारों की संख्या में श्रावकगणों ने मंगलगान के साथ जय घोष करते हुए नगर का भ्रमण किया और समस्त जैन मंदिरों की सामूहिक वंदना कर उन पर ध्वजारोहण किया।
जिनधर्म प्रभावना वाहन रैली का भव्य आयोजन सकल जैन समाज द्वारा मनाए जा रहे तीर्थंकर महावीर भगवान के 2622 वें दो दिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव के प्रथम दिवस चैत्र सुदी सोमवार के शुभ दिन किया गया जिसका भव्य शुभारंभ नगर के समस्त जिनालयों सहित चैत्यालयों में सामूहिक पूजन से किया गया पश्चात कार्यक्रम स्थल कुण्डलपुर नगरी अहिंसा स्थली गोल गंज में सकल समाज ने 108 मुनिश्री सुप्रभसागरजी एवं 108 श्री प्रणतसागरजी महाराज के मंगल प्रवचनों का लाभ लेकर रैली में हिस्सा लिया। भव्य एवं विशाल रैली का सकल जैन समाज के सभी घटकों ने आत्मीय स्वागत कर अभिनन्दन किया।
जिला चिकित्सालय में किया फल वितरण -
श्रीवीर प्रभु के 2622 वें जन्मकल्याणक की खुशी में सकल जैन समाज के युवा साथी दोपहर में जिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां विविध वार्डों में लाभ ले रहे 5 सौ से अधिक रोगियों सहित समस्त स्टाफ को फल, बिस्किट, ग्लुकोज के पैकेट सहित औषधि का वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी सुंदर प्रस्तुति -
संध्या के समय सकल समाज ने मुनिश्री सुप्रभसागरजी महाराज के समीचीन विकल्पों का सम्यक समाधान में हिस्सा लेकर धर्म लाभ लिया पश्चात श्री वीतराग विज्ञान पाठशाला के विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया जिसका सफल संचालन दीपकराज जैन द्वारा किया गया। इसी क्रम में सोजना से पधारे मंच कलाकार ने गर्भकल्याणक की सुंदर सभा लगाकर पंचकल्याणक महोत्सव की याद दिला दी।
*आज मनेगा 2622 वां जन्मकल्याणक महोत्सव*
महोत्सव के सयोंजक सुजीत जैन एवं मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि आज चैत्र सुदी तेरस सोमवार के शुभ दिन सकल जैन समाज श्रीवीर प्रभु का 2622 वां जन्मकल्याणक महोत्सव मनावेगा जिसका शुभारंभ प्रातः 6 बजे कुण्डलपुर नगरी गोल गंज से प्रभातफेरी से होगा पश्चात प्रातः 7 बजे से मुख्य पंडाल सहित नगर के समस्त जैन मंदिरों सामूहिक पूजन कर जन्मकल्याणक की खुशियाँ मनाई जावेगी। 8.30 से मुनिश्री के मंगल प्रवचन, 9.30 से आहार चर्या, 11 बजे से तारण भवन प्रांगण में सकल जैन समाज का साधर्मी वात्सल्य भोज, दोपहर 1 बजे से श्रीजी का भव्य चल समारोह निकलेगा जो नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करेगा।
संध्या 7 बजे कुण्डलपुर नगरी में दीप प्रज्वलन, 7.30 से पालना झूलन एवं जन्मकल्याणक की बधाइयां, 8.30 से श्री उदारसागर पाठशाला के विद्यार्थियों सहित महिला मण्डल के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमे सकल जैन समाज सहित धर्मप्रेमी बन्धु सादर आमंत्रित हैं।
आलोक ने दिखाई मानवता - किया रक्तदान -
जैन समाज के युवाओं द्वारा जिला चिकित्सालय में फल वितरण के दौरान सीजर ऑपरेशन के लिए जुन्नारदेव से आई श्रीमती सीमा सोनिया को ए पोजेटीव रक्त की आवश्यकता पड़ी उन्होंने आलोक जैन नीलम जैन से निवेदन किया श्री जैन ने तुरन्त ही अपना ब्लड चेक कराया और ए पोजेटीव होने पर महिला को रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।


