![]() |
शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित अशासकीय सी.बी.एस.ई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिये विद्यालयों द्वारा बुक स्टोर व यूनिफार्म की निर्धारित दुकानों की सूची जारी की गई है। अभिभावक निर्धारित सूची के अनुसार किसी भी दुकान से शैक्षणिक साम्रगी और स्कूल यूनिफार्म प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय द्वारा निर्धारित दुकानों की जानकारी की सूची संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय, विद्यालय के सूचना पटल और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है जिसे देखा जा सकता है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि यदि किसी अभिभावक को किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबंधित विद्यालय के विरूध्द आवेदन प्रस्तुत कर सकते है जिससे ऐसे विद्यालयों पर अनुशात्मक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा सूची और निर्धारित दुकानों की संयुक्त जाँच दल द्वारा सघन जाँच की जा रही है ।

